धनबाद: धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटॉड छठ तालाब के समीप एक दुर्घटना घाटी. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर शराब पी रहे 5-6 युवक भागने लगे, और इसी दौरान एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, ये युवक शराब के नशे में थे और पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और मृतक युवक की पहचान गांधीनगर सब्जी बागान के निवासी रितेश रवानी के रूप में हुई है. रितेश अपने कुछ दोस्तों के साथ मनईटॉड छठ तालाब के पास शराब पी रहे थे, तभी धनसार थाना की पुलिस पेट्रोलिंग वाहन देख उनके बीच अफरा-तफरी मच गई. रितेश रवानी कुएं में गिर गए और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला. फिर, युवक को पहले धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस हादसे से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और शराब पीने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.
Also Read: झारखंड में शीतलहर का प्रकोप: तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह