Latehar : अनजान गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। एक्सीडेंट के बाद धक्का मारने वाली गाड़ी मौके से भाग निकलने में कामयाब रही। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की शिनाख्त रमेश उरांव के तौर पर की गयी। वह लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के लावागड़ा का रहने वाला था। एक्सीडेंट में उसकी मौत की फैली खबर के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। आसपास से जुटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान उधर से एक हाइवा गुजर रहा था। उसमें कोयला लदा हुआ था। गुस्साये लोगों ने उस हाइवा को ही फूंक डाला। हाइवा के ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि इस रोड से अक्सर कोयला लदे बड़े-बड़े हाइवा गुजरते हैं, जिसके चलते दुर्घटाएं होती हैं। इधर वारदात की मिली सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को काफी समझाया-बुझाया, जिसके बाद गुस्साये लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा लिया। यह घटना लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर पंचफेड़ी के पास बीती देर रात घटी है।
लातेहार में एक्सीडेंट में गयी युवक की जान, गुस्साए लोगों ने दूसरी गाड़ी को फूंक डाला pic.twitter.com/dUjIhLe8rL
— Johar Live (@joharliveonweb) April 12, 2025
Also Read : बिहार में बनेंगे तीन 5 स्टार होटल, सरकार ने दी मंजूरी
Also Read : 19 अप्रैल को इस समय बदल जायेगा रांची के असमान का नजारा
Also Read : गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का तबादला