Palamu : पलामू जिले के मेदिनीनगर में शनिवार की सुबह-सुबह करीब 2.25 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. यह घटना रेड़मा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुई. मृतक युवक की शिनाख्त कंचन कुमार (20 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो जीएलए कॉलेज के पास का निवासी था.
मिली जानकारी के अनुसार कंचन कुमार जब रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. मालगाड़ी ट्रेन मुगलसराय से बरवाडीह की ओर जा रही थी. इसी दौरान रेड़मा ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे पटरी से कंचन बाइक पार करने की कोशिश कर रहा था, कि तभी उसकी मोटर साइकिल पोल संख्या 286/6 के पास मालगाड़ी से टकरा गयी. जिससे उसके सिर में बेतरह चोट आई. तुरंत ही एंबुलेंस को कॉल किया गया. लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा टेंपो से जख्मी युवक को MMCH भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में कंचन की बाइक नंबर (जेएच 03 एच 8691) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दो ट्रैक के बीच युवक की बाइक फंसी हुई है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
Also Read : बिहार के 113 साल पूरे होने पर राज्यभर में उत्सव, PM मोदी, राष्ट्रपति और CM ने दी शुभकामनाएं
Also Read : राजधानी में बंद का धीरे-धीरे दिखने लगा असर, चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Also Read : बंद समर्थकों ने हिनू चौक से वाहनों के आने जाने पर लगाई रोक
Also Read : वित्तीय वर्ष 2024-25 का इस दिन होगा लास्ट वर्किंग डे, निदेशक ने दिये निर्देश
Also Read : क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू, नये कप्तान और नियमों के साथ तैयार है लीग का 18वां सत्र
Also Read : बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार का सख्त आदेश
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी
Also Read : Galaxia Mall के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो में अचानक लगी आ’ग
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका