गुमला : गुमला-सिसई नेशनल हाईवे में नागफनी के समीप शुक्रवार के दोपहर वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार रायडीह निवासी रोहित गोप और सिसई निवासी राखी कुमारी की मौत हो गई. रांची में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जैसे ही दोनों का शव सिसई पहुंचा, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. परिजन सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन का पता लगाकर तत्काल कार्रवाई करने, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने सहित एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. जाम के कारण सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना पर एसडीपीओ गुमला सुरेश यादव, थाना प्रभारी सिसई, बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी और अपनी मांगों पर अडिग है.
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का इंडी अलायंस को झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान