मोहूल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव में अपनी सुरीली धुनों से चार चांद लगाया

धनबाद : हीरापुर, भिस्तीपाड़ा रोड स्थित लिंडसे क्लब में सोमवार को तृतीया वर्ष पौष पार्बन उत्सव के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह उपस्थित हुए. उन्होंने सारे स्टालों का भ्रमण कर बंगाली तर्ज पर घर में बने मिठाईयां, बांग्ला कॉटन की खूबसूरत एवं कढ़ाईदार साड़ियां एवं विभिन्न आर्टवर्क की प्रशंसा कर लिंडसे क्लब को इस  शानदार आयोजन के लिए बधाई दी.

बांग्ला कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक संगीत गीत के बिना अधूरा रहता है, इसी संदर्भ में द्वितीय दिन कोलकाता का मोहुल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव को अपने सुरीली धुनों मारक बुरू तुरु रू रू.., लाल गढ़े लाल माटी…, ओ फूल ओ फूल.. एवं अन्य कर्णप्रिय धुनों से उत्सव में रंग जमाकर तालियां बटोरी.

मोहूल बैंड के निर्देशक पार्थो भौमिक ने मीडिया को बताया कि पुरुलिया जिले के बांग्ला के  पुराने पारंपरिक एवं  गीतों को समस्त भारत में प्रस्तुत करने के लिए कोलकाता में सात सदस्य टीम की बैंड बनाई गई थी, जो पूरे देश में अब लोकप्रिय हो चुकी है. बैंड खुद के गीतों पर परफॉर्म करती है. इसका उदाहरण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, रांची एवं अन्य स्थानों में बैंड चित्र स्तुतियों के बाद लाखों फैन है.

धनबाद में श्रोताओं के अनुरोध पर दूसरी बार आए हैं जहां हमारे क्रिएटिव परफॉर्मेंस पर अपार प्यार और समर्थन मिला. लिंडसे क्लब के अध्यक्ष  अमलेंदु सिन्हा ने कहा कि सभी से क्लब को इस आयोजन में  काफी समर्थन और प्यार मिल रहा है. इस बार मिशन हॉस्पिटल, क्रेडो स्कूल, मारुति, सेंको गोल्ड, नया सवेरा एक्स, बीसीसीएल, केक्स एंड बेक्स संतोष ऑप्टिकल, चंदन मोइत्रा, अशर्फी हॉस्पिटल, समा स मेकओवर, रिलायबल ईन्डास्टी, डांस न डाई ने पना स्टल लगाया है.

Share.
Exit mobile version