धनबादः कतरास थाना क्षेत्र के राहुल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया. इस दुर्घटना में चाय बना रही महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अनान फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद महिला के परिजन और स्थानीय लोग मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जामकर हंगामा करने लगे.
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था. पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कतरास थाना क्षेत्र राहुल चौक के पास एक ट्रक चाय की दुकान में घुस गया. इस घटना में दुकानदार सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, दुकान में बैठक कर चाय पी रहे दर्जनों लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में है. शराब के नशे में होने की वजह से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे चाय की दुकान में जा घुसा.
घटना के बाद आक्रोशित महिला के परिजन और ग्रामीणों ने कतरास-राजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगा. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन आक्रोशित लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त करने के साथ साथ ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी.