कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास स्थित हुंडई शोरूम के पास टहलने के दौरान वाहन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। उसकी पहचान ग्राम बंदोता, फुलवरिया पंचायत कोलगरमा नवासी संतोषी कुमारी (18) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार तिलैया में अपने रिश्तेदार के यहां रह कर पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार की सुबह बाईपास में टहलने के दौरान हुंडई शोरूम के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।