सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी कुसुमटोली में घर के आंगन में सो रही महिला को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि मो. कारू, वार्ड सदस्य, समाजसेवी राजेश टोप्पो, ग्राम प्रधान प्रभा बारला, वार्ड सदस्य असजद अफरीदी आदि मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना स्टाफ और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.