धनबाद : अवैध कोयला खनन के दौरान फिर हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह बरोरा क्षेत्र की बंद पड़ी डेको आउट सोर्सिंग पैच के व्यू प्वाइंट के समीप में माइंस का मलबा गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे के बाद मलबे में दबी महिला को आनन-फानन में निकालकर लोग डुमरा की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर पड़ोस के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के करीब तीन घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस अथवा कंपनी प्रबंधन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। जानकारी मिलने के बाद BCCL के दो पंप कर्मी घटनास्थल पर आए। उन्होंने हादसे के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि लगभग एक किलोमीटर लंबी परियोजना में कई जगह अवैध उत्खनन हो रहा है।

यह घटना नावागढ़ और डुमरा को जोड़नेवाली सड़क के बगल में संचालित परियोजना के व्यू प्वाइंट के नीचे घटी है। अवैध खनन के कारण इलाका बेहद खतरनाक हो गया है। इससे इलाके में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हादसे के बावजूद घटनास्थल पर कोयला निकालने का काम जारी था। मौके पर मौजूद दर्जन भर लोग बोरियों में कोयला भरकर बाइक से ले जा रहे थे। परियोजना में कई जगह कोयले से भरी सैकड़ों बोरियां पड़ी हुई थीं। बताया जा रहा है कि इलाके में कोयला माफिया का बड़ा रैकेट सक्रिय है। यह लोग आसपास के मजदूरों को मोटी कमाई का लालच देकर अवैध खनन कराते हैं।

मौके पर साइकिल और बाइक से जरिए कोयला निकालकर अन्यत्र पहुंचाया जाता है। इसके बाद इसे एकत्र कर माफिया अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते हैं। यह पूरा धंधा सिस्टम में शामिल लोगों की मिली भगत से होता है। हाल ही में जिले में लगातार अवैध माइनिंग के दौरान हो रहे हादसों को NGT ने संज्ञान लिया है। इस मामले में बकायदा कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी गई है।

Share.
Exit mobile version