Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोईहारा गांव में बुधवार को जंगली हाथियों के आतंक के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक की शिनाख्त मेघनाथ मुंडा (60 वर्षीय) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मेघनाथ मवेशियों के लिए पत्तियां लाने के लिए बाहर निकले थे, कि तभी एक हाथी के झुंड ने गांव में आकर आतंक मचाया. हाथी के झुंड को देखकर जब मेघनाथ भागने लगे, तो एक हाथी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और उनके सिर को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना वन विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. उनके मुताबिक, पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड आसपास के इलाकों में विचरण कर रहा था और इस बारे में वन विभाग को भी सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग समय रहते सक्रिय होता तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी.
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से मुआवजा देने का कोई ऐलान नहीं किया गया है.
Also Read : अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि सुनील पाॅल रांची में इस दिन बिखेरेंगे जलवा
Also Read : चाईबासा ब्लास्ट में घायल जवानों का हाल जानने पहुंचे DGP अनुराग गुप्ता
Also Read : कूलिंग पौंड में मिली अज्ञात महिला की बॉडी, ह’त्या की आशंका
Also Read : नवविवाहिता की मौ’त, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया ह’त्या का आरोप
Also Read : LENT काल की शुरुआत आज से, ईसाई धर्मावलंबियों के लिए विशेष दिन
Also Read : झारखंड विधानसभा बजट सत्र : भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा