Patna : राजधानी पटना के मरीन ड्राइव (JP गंगा पथ) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. पाटलिपुत्र से पटना सिटी की ओर जा रही एक कुरियर मैक्सी में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली.
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी में कोई सामान नहीं था. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन टीम के अधिकारी दयानंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया.
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं निकलने के बाद आग लगी. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. घटना के दौरान मरीन ड्राइव पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका.
Also Read : पूर्व CM चंपाई सोरेन के PA चंचल गोस्वामी का बंगला कराया गया खाली
Also Read : अगर भर दिया समय पर बिजली बिल तो मिलेगी ये छूट… जानें
Also Read : बोकारो स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी
Also Read : बच्चे को रौंद कर भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ा, लगा दी आ’ग
Also Read : एक दिन में कितना चलना चाहिए? जानें वॉक करने के गजब के फायदे
Also Read : आनन-फानन में 26 बच्चे अस्पताल में कराए गए भर्ती, जानें पूरा मामला