नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह अपने समर्थकों और चाहने वालों से जुड़े रहें. मंगलवार को भी पीएम ने कुछ ऐसा ही किया. दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने ख्वाहिश की थी कि पीएम उसे जन्मदिन की बधाई दें. दरअसल, @dextrocardiac1 नाम के यूजर को अजीत दत्त ने जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके जवाब में डेक्सट्रो ने लिखा- ‘शुक्रिया अजीत. कृपया पीएम से भी अपील करें कि वह डेक्स्ट्रो दिवस पर पीएम भी मुझे शुभकामनाएं दीं.’ जानकारी के मुताबिक यूजर पेशे से डॉक्टर हैं.
इसके बाद पीएम ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे. या आप इसे जैसा कह रही हैं- डेक्स्ट्रोदिवस’ इसके बाद यूजर ने ट्वीट किया- बहुत-बहुत धन्यवाद सर. एक अन्य ट्वीट में पीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने कहा- ‘दोस्तों मैं सबसे खुशनसीब ज़िंदा इंसान हूं.’
पीएम का ट्वीट वायरल हो गया
पीएम द्वारा किए गए ट्वीट को अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पसंद किया. यूजर ने जहां मंगलवार दोपहर 2.11 बजे ट्वीट किया तो वहीं पीएम का रिप्लाई शाम 4.19 बजे आया.
पीएम के ट्वीट पर अजीत दत्त ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी. बहुत सम्मानित और खुश हूं.’ इसके बाद पीएम का ट्वीट वायरल हो गया. इसमें कई लोगों ने अपील की थी कि ‘पीएम मोदी मुझे भी मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दें.’