घाटशिला: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जयरामडीह एनएच-18 पर दो दिन से खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाला ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। यहां से डॉक्टर ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया। दरअसल, पीछे से आ रहे ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई और गाड़ी से नियंत्रण हट जाने से यह हादसा हुआ।
खड़े ट्रक पर कोयल और टक्कर मारने वाले ट्रक पर आयरन डस्ट लोड था। बताया जाता है कि खराब पड़े ट्रक के पीछे किसी तरह का डेंजर लाइट का सिग्नल नहीं होने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर को गाड़ी नजर नहीं आई। दो दिनों से खराब पड़े ट्रक में घटना के वक्त कोई नहीं था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का स्टेरिंग दूसरी गाड़ी में फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद 100 नंबर पीसीआर की गाड़ी ने रात में चालक को निकालकर अस्पताल भेजा।