रांची। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कार्तिक उरांव चौक के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार ईशान अजहर वाहिद (12) की मौत हो गयी। वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार ईशान स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान टर्बो ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।