रिपोर्ट : प्रमोद कुमार
गुमला : चाईबासा गोईलकेरा के हाथीबेड़ा जंगल में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान संतोष उरांव का शव शनिवार को गांव पहुंचा. जहां जिला प्रशासन और आमलोगों ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी.
इससे पूर्व शहीद का शव जैसे ही गांव पहुंचा पूरा वातावरण गमगीन हो गया. इस दौरान शहीद के घर जाकर डीएम कर्ण सत्यार्थी और एसपी हरविंदर सिंह ने शहीद जवान के परिवार को ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
आर्थिक सहयोग के रूप में एक लाख का चेक भी प्रशासन के द्वारा परिवार को दिया गया. शहीद संतोष उरांव के छोटे भाई सतराम उरांव ने अपने भाई की प्रतिमा घाघरा में लगवाने की मांग की.
इसपर डीएम, एसपी ने कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. किसी भी तरह की परेशानी में हर संभव मदद के लिए प्रशासन तैयार है. शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के लिए व एक झलक पाने को लेकर हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. सीआरपीएफ के भी कई अधिकारी उक्त गांव पहुंचे थे.
शहीद के छोटे भाई सतराम उरांव ने बताया कि उनके भाई 2014 में सीआरपीएफ में ड्यूटी जॉइन किया था. बीते 4 नवंबर 2023 को वह घर आया था जिसके बाद 14 नवंबर 2023 को वह ड्यूटी पर पुनः वापस लौट गया था. दशहरा की छुट्टी नहीं मिली जिसके कारण वह गांव फिर नहीं आ पाया.
इसे भी पढ़ें: गुरु नानक देव जी की 555वीं जन्मोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी