टाटीझरिया: झुंड से बिछड़ा एक हाथी टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के नारायणपुर और खैरा बुढ़िया माता मंदिर के रास्ते में गुम हो गया था और चार दिन से घायल होने की वाजह से चलने फिरने में असमर्थ हो गया था. वनपाल विद्याभूषण ने इसकी सूचना अपने उच्च पदाधिकारी को दिया. सूचना पाकर हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आई एफ एस शशांक शेखर सिंह, सहायक वन संरक्षक ए के परमार, हाथी विशेषज्ञ टाटा स्टील जियोलॉजिकल पार्क के पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर एम पालित, हजारीबाग के पशुचिकित्सक डॉक्टर हासिम, डॉक्टर विनीता वन क्षेत्र पदाधिकारी एस के चौधरी, प्रभारी वन पाल विद्याभूषण केशरी ,वनरक्षी गोपी पासवान, सुजीत टोप्पो, नीतीश कुमार मेहता , क्यू आर टी सदस्य राजू धान ,अनीश धान ,सावन तिग्गा, आलोक धान, राजू धान सहित पशुरक्षक टीम खैरा पहुंचे और हाथी का सही तरीके से इलाज किया. इलाज होते ही हाथी स्वस्थ्य हुआ और समाचार लिखे जाने तक हाथी दुसरे और निकल गया है.