जामताड़ा : शुक्रवार को वैलेट मतदान कर लौट रही शिक्षिका पूनम पुस्वा भगत की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. घटना जामताड़ा दुमका रोड स्थित उदलबनी ग्राम की है. उदलबनी पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण भवन से वॉलेट मतदान कर अपने घर लौट रही थी जब डंपर के चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना को अंजाम देने वाला डंपर मौके से फरार हो गया, जबकि ग्रामीणों ने स्कूटी चला रही एक अन्य महिला शिक्षिका को उठाकर साइड में बिठाया जहां थोड़ी देर बाद अर्ध मुर्छित अवस्था में लोगों ने एक निजी कार से सदर अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार कोयला लदे डंपर ने पहले स्कूटी को पीछे से हल्की टक्कर मारी जिससे उसका नियंत्रण खो गया और पीछे बैठी शिक्षिका पूनम सड़क पर गिर गई, जबकि स्कूटी चला रही शशि माधुरी तिग्गा शिक्षिका स्कूटी के साथ सड़क से नीचे जा गिरी. सड़क पर गिरने के बाद डंपर का पिछला चक्का पूनम के सिर को कुचलता हुआ निकल गया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में शिक्षक पहुंचने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. इसी बीच वहां से गुजर रही भाजपा की महिला नेत्री नीना शर्मा और बबीता झा ने घटना का जायजा लिया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर जी के झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने कहा कि सरकारी नियम के मुताबिक जो भी उचित मुआवजा बनता है उसका तत्काल लाभ मृतक के आश्रित को दिया जाएगा. बीडीओ के द्वारा अपने स्तर से तत्काल ₹5000 परिजन को दिया गया और उसके उपरांत जाम हटा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मृतिका के पिता लक्ष्मण भगत से कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है जिसे वापस तो नहीं किया जा सकता पर विभाग की ओर से जो भी उचित प्रक्रिया होगी उसे मैं अविलंब पूरा करूंगा. बताया कि शिक्षिका पूनम मूलत: गढ़वा की रहने वाली है जो रांची नामकुम में घर बना कर रहती थी. जामताड़ा के तालबेड़िया स्कूल में इनका पदस्थापन हुआ था. विद्यालय कार्य से निवृत्त होकर मतदान के लिए जामताड़ा आई थी और मतदान के उपरांत लौटकर वापस अपने जामताड़ा स्थित आवास पर जा रही थी. मृतिका के पति सलिल पंकज लकड़ा पांच वर्ष के बच्चे के साथ इन्हीं के पास रहते थे. कई घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद परिजनों के सहमति से पुलिस ने शव को थाना लाया जहां अन्त: परीक्षण की प्रक्रिया की जाएगी और उसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: JEE Advanced Admit Card : जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड