फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अंतिम संस्कार करने गए युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. इसके बाद शमशान घाट में भगदड़ मच गई और लोग शव छोड़कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी सुधीर श्रीवास्तव की 40 वर्षीय पत्नी बीना श्रीवास्तव की गुरुवार सुबह मौत हो गई थी. महिला के शव को दोपहर करीब 2 बजे गांव के ही किनारे एक बाग में लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचे थे.

बताया गया कि इस दौरान बाग के किसी पेड़ में मधुमक्खियों का छत्ता लगा था. अचानक मधुमक्खियों का झुंड आया और अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. यह देख भगदड़ मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग राजकुमार श्रीवास्तव (70) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गांव के ही शिवकरन प्रजापति, जब्बर सविता और शिवदास सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह देख अंतिम संस्कार में रहे अन्य लोग महिला के शव को बगैर दाह संस्कार किया ही छोड़कर भाग निकले. इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन सीएचसी बिंदकी पहुंचाया गया. यहां मौजूद डॉक्टर ने बुजुर्ग राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं उपरोक्त तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.

Share.
Exit mobile version