Dhanbad : BCCL के सेवानिवृत्त कर्मी के घर में आज सुबह करीब 11 बजे आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो चुका था. यह हादसा धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के तेलियाबांध आमटांड़ निवासी मेवालाल प्रमाणिक के घर में हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बता दें कि मेवालाल प्रमाणिक, जो कि BCCL सिजुआ क्षेत्र से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में केवल उनकी पत्नी और एक बच्चा थे. अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इसमें टेलीविजन, बेड, सोफा सेट सहित दर्जनों कीमती सामान शामिल हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था.
Also Read : अडाणी पावर प्लांट को लेकर विधानसभा में हंगामा
Also Read : देश के जवान को जेल भेजना जुगसलाई पुलिस को पड़ा भारी, DGP अनुराग गुप्ता ने दिया जांच का आदेश
Also Read : झारखंड विधानसभा में जयराम महतो ने उठाया पत्रकार सुरक्षा का मुद्दा
Also Read : Personal loan होगा अब जल्दी अप्रूव,बस अपनाएं ये 7 ट्रिक्स…
Also Read : सदन में MLA शशिभूषण मेहता ने फाड़े दस्तावेज, लगाया पक्षपात का आरोप
Also Read : इस बार IPL में एक नहीं, कई बार होगी ओपनिंग सेरेमनी
Also Read : IPL 2025 के मैदान में नजर आयेंगे झारखंड के ये 4 खिलाड़ी…