कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग पर एक भीषण हादसा टल गया है. घटना रविवार देर रात की है जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. कार में आग लगने के बाद कार चालक किसी तरह कार को सड़क के किनारे छोड़ कर भागने में कामयाब हुआ.
शार्ट सर्किट से कार में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात के करीब 12:00 बजे हजारीबाग से एक व्यक्ति कार लेकर कोडरमा स्टेशन किसी को रिसीव करने जा रहा था, तभी पीडब्ल्यू कार्यालय के निकट सड़क पर बने ब्रेकर पार करने के दौरान कार में कुछ स्पार्क हुआ और जब वाहन चालक कार खड़ी कर बाहर निकला तो देखा कि कार के इंजन में आग लग गई है. अचानक कार के इंजन से उठती आग की लपटों को देख वाहन चालक जलती कार को सड़क किनारे लगा कर भाग खड़ा हुआ.
आग पर पाया गया काबू
कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह से जल कर खाख हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी हैं .