जमशेदपुर। डीएवी एनआईटी के क्लास आठवीं का दूसरा बच्चा बीते दिन रहस्यमय ढंग से गायब हुआ है।छात्र का नाम आर्यन कुमार है, जो आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी का रहने वाला है। उसके पिता का नाम रंजीत कुमार है। बताया जा रहा है कि आर्यन शाम को एस टाइप ट्यूशन पढ़ने निकला था।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले इसको लेकर आदित्यपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया है। इधर बताया जा रहा है कि आर्यन का साइकिल रेलवे ट्रैक के पास पाया गया है जिससे परिजन चिंतित हैं।
24 जुलाई को गायब छात्र मिला था डीवीसी मोड़ के समीप बेसुध अवस्था में
बता दें कि इससे पूर्व बीते 24 जुलाई की शाम घर से घूमने निकला डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं के ही सक्षम ठाकुर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था जो आदित्यपुर थाना अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप बेसुध अवस्था में पाया गया था।
सक्षम का परिवार आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप रहता है।