संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दुखद खबर आ रही है, जहां रजपुरा क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह सड़क किनारे बैठे लोगों को एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए तुरंत सीएचसी रजपुरा पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम भोपतपुर में कुछ लोग अनूपशहर मार्ग पर सड़क के किनारे बैठे थे. इसी दौरान गवां की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे बैठे इन लोगों को रौंद दिया. हादसे में लीलाधर (60), धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निरंजन, जमुना सिंह, गंगा प्रसाद, ओमप्रकाश एवं चार वर्षीय बालक अवधेश घायल हो गए हैं. इन्हें बेहतर उपचार के लिए सीएचसी रजपुरा के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
Also Read : कर्नाटक : मस्जिद पर पथराव मामले में वीएचपी के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस बोली-रात में पहुंचे थे आरोपी