Vaishali (Bihar) : वैशाली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग बेतरह रूप से जख्मी हो गए. यह हादसा मुजफ्फरपुर और वैशाली की सीमा पर स्थित फकुली थाना क्षेत्र के पास हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त कुणाल कुमार और धीरज कुमार उर्फ नीरज के रूप में हुई है. इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक पहुंचा, जहां उसने एक महिला और तीन अन्य लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कृष्णा देवी और नागेंद्र महतो की मौत हो गई, जबकि संतोष कुमार और शंभू सिंह बेतरह रूप से जख्मी हो गए.
टक्कर के बाद ट्रक एक सामुदायिक भवन में जा घुसा, लेकिन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घायलों को पहले गोरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोग लालगंज-फकुली और गोरौल-सरैंया सड़क मार्ग पर जाम लगाने के लिए सड़कों पर उतर आए. पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटवाना पड़ा. सदर SDPO गोपाल मंडल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होगा बदलाव, जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : होली पर ट्रेन में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, चलाई जाएंगी ये छह स्पेशल ट्रेनें