पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब वाघोली इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 12:30 बजे केसनंद फाटा इलाके में हुई. मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1 साल), वैभव पवार (6 साल) और विशाल पवार (22 साल) के रूप में हुई है. फुटपाथ पर सो रहे अधिकतर लोग मजदूर थे, जो काम की तलाश में यहां आए हुए थे.
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम यह जांच कर रहे हैं कि ट्रक चालक शराब के नशे में था या नहीं. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि हादसे के समय ट्रक तेज गति से चल रहा था.” हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.