पटना: बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी सैदापुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे कुछ लोग बैठे हुए थे. इसी बीच, तेज रफ्तार पिकअप का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और उसने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
इस हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहन सदा की 13 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी और अनर्जित की 12 वर्षीय बेटी वर्षा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों में सुखों सदा का पुत्र कृष्ण कुमार, मीना देवी का नाती कृष्ण कुमार, क्रांति देवी और मंतून पंडित शामिल हैं. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दो घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
मौके पर हंगामा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग पिकअप चालक की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. वहीं, मृतक किशोरियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पिकअप वाहन और फरार चालक की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.