Patna : राजधानी पटना में आज यानी शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना दीघा थाना के आशियाना-दीघा रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त रीता देवी के तौर पर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार रीता देवी अपने बेटे राकेश कुमार के साथ बाइक से छपरा जा रही थीं, कि तभी दुर्गा मंदिर के पास अचानक तेज गति से आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद रीता देवी सड़क पर गिर गईं. तभी हाइवा का पहिया उनके सिर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. बाइक भी दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read : जवानों के बड़े ऑपरेशन से बेचैन हुए नक्सली, कार्रवाई रोकने की अपील की
Also Read : बिहार कैबिनेट : नीतीश सरकार ने 3887 पदों पर निकाली बंपर बहाली, नए कॉलेज और हवाई सेवा को मिली मंजूरी
Also Read : पहलगाम हमले के बाद जबरदस्त ट्रोल हुए थे Neeraj Chopra, अब तोड़ी चुप्पी
Also Read : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की भतीजी से जन्म प्रमाण पत्र बनाने में मांगी रिश्वत, जांच शुरु
Also Read : देश के तमाम मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय गृह मंत्री का सख्त निर्देश… जानियें क्या
Also Read : पहलगाम हमले के बाद जबरदस्त ट्रोल हुए थे Neeraj Chopra, अब तोड़ी चुप्पी