Hazaribagh (Chouparan) : हजारीबाग में आज सुबह तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एक महिला को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना चौपारण प्रखंड के बसरिया क्षेत्र की है. घायल महिला की पहचान बसरिया रामनगर निवासी सुरेश साव की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. जिससे घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कार (संख्या जेएच13जी-6907) को जब्त कर चालक को चौपारण थाना ले आई.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
Also Read : बिजली विभाग की छापेमारी में 1135 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Also Read : बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, फिर क्या हुआ…
Also Read : मंत्री हफीजुल हसन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Also Read : दूरदर्शी सोच और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है हमारी सरकार : CM