Massive Fire in Bike Stand : बिजली के तार से गिरी चिंगारी और लग गई आग. देखते ही देखते आग ने अपना प्रचंड रूप अख्तियार किया और दो सौ से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गईं. आनन-फानन में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. वहीं, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. यह हादसा देर रात उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई, जहां कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया वाहन स्टैंड में अचानक आग लग गई. हादसा आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे हुआ.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के तार से निकली चिंगारी मोटर साइकिल पर गिरी और आग लग गई. देखते ही देखते वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया बाइक स्टैंड में आग फैल गई. बाइकें धू-धू कर जलने लगीं. थोड़ी ही देर में दो सौ से ज्यादा बाइकें जलकर खाक हो गईं. आग की लपटें उठती देख जीआरपी, आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. सबने मिलकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया.
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के दो पहिया स्टैंड में लगी आग इतनी भयानक थी कि लोगों को रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्री आश्रय के रेलवे टिकट घर, जीआरपी थाने, आरपीएफ बिल्डिंग और प्लेटफार्म नंबर एक इसके पहुंचने की आशंका सताने लगी थी. आग की लपटें देख लोग सहमे हुए थे. हालांकि, सबकी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
Also Read: गुटखा खाकर थूकने पर भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चार लहूलुहान
रांची : राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) द्वारा नक्सल विरोधी जंगल अभ्यास "अभ्यास-थंडरबोल्ट", 27 से 30…
Road Accident : बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर…
SEEMA KHANDELWAL : झारखंड का गुमला जिला, जो आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका होने के…
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस…
रांची : झारखंड के रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रेलवे ने चक्रधरपुर…
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से सनसनीखेज खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों…
This website uses cookies.