Joharlive Team
पलामू। झारखंड के इलाके से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही लाखों की शराब पलामू पुलिस ने जब्त की है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने मनोज यादव नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में लाखों की शराब बिहार जाने वाली है। इसी सूचना के आलोक में हरिहरगंज थाना की पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। इस छापेमारी में पिकअप वैन से लाखों की अवैध शराब जब्त की गई। पिकअप वैन में 560 बोतल शराब लोड थी, जबकि अन्य पेटी में महंगी शराब की बोतलें थीं। छापेमारी में हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए।