Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां बीच सड़क पर एक इंसान का कटा हुआ पैर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह वाक्या मुजफ्फरपुर जिला के गिरिराज सिंह चौक कलमबाग रोड के पास की है. कटा हुआ पैर की फैली सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि यह मामला एक रेल हादसे से जुड़ा है. दरअसल, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल लाइन के पास रामदयालु स्टेशन के निकट एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसका एक पैर कट गया. घायल युवक की पहचान रामदयालु नगर रोड, सदर थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान बताया जा रहा है कि उसका कटा हुआ पैर ले जा रहे वाहन (संभवत: एंबुलेंस) से सड़क पर गिर गया, जिसकी भनक साथ ले जा रहे लोगों को भी नहीं लगी होगी.
स्थानीय लोगों द्वारा कटा हुआ अंग सड़क पर देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से अंग को बरामद कर लिया है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर रही है. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया है. काजी मोहम्मदपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : CM-SOE की छात्राओं ने देखा वायु सेना का पराक्रम, कहा- एक दिन हम भी बढ़ाएंगे देश का मान
Also Read : इस हाल में मिला कैदी, देखकर उड़ गये सबके होश