नवादा। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के पननवां माइंस के समीप मंगलवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। जिसमें जेएच 11जी-1954 सफारी वाहन से भारी मात्रा में शराब मिली है। जब्त शराब की कीमत दो लाख से अधिक आंकी गई है। बिहार में शराब बंदी है पर रजौली में शराब के ये खेल-धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई हो रही है ।लेकिन धंधेबाज शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में शराब तस्कर बार-बार शराब बंदी को चुनौती दे रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसआई अविनाश कुमार के द्वारा एक टीम गठन कर जब्त सफारी वाहन से इम्प्रेरियल बुलु के 750 एमएल का 57 बोतल और इम्प्रेरियल बुलु का 375 एमएल का 240 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता मान रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड से शराब का एक बड़ा खेप बिहार लाया जा रहा था। जिसे नाकाम कर दिया गया।