रांची : सीएम हेमंत सोरेन के रांची लौटाने के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. ईडी के चौथे समन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले हाईकोर्ट में जाने की सलाह के बाद सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
विधि विशेषज्ञों से ली है राय
जानकारी के अनुसार, सीएम ने विधि विशेषज्ञों से ईडी के समन पर राय ली है. जमीन के मामले में ईडी ने उन्हें चौथा सामान भेज कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताते चलें कि ईडी के समन के खिलाफ सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में 18 सितंबर को सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी. इस बीच ईडी ने सीएम को चौथा समन भेज दिया. अब सबकी नजर सीएम हेमंत सोरेन के अगले कदम पर टिक गयी है.