बोकारो : मौसम की गरमी और चुनाव की सरगर्मी बढ़ चली है. प्रत्याशियों ने भी अपनी दौ़ड़ तेज कर दी है. धनबाद संसदीय क्षेत्र में भी सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कवायद में लग गये हैं. चुनावी रंग अब आमलोगों में भी चढ़ गया है. चुनाव का रंग चढ़ने के साथ ही सियासी पारा भी बढ़ने लगा है. चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशी एक दूसरे पर हमलावर होने लगे हैं. मामला आरोप प्रत्यारोपों से शुरू होकर व्यक्तिगत हमला तक पहुंचने लगा है. साथ ही सफाई देने का दौर भी शुरू हो गया है.
वैसे धनबाद संसदीय क्षेत्र से कई प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मगर दिलचस्प मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो और कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बीच चल रहा है. इन्हें ही धनबाद से सीरियस कैंडिडेट के तौर पर माना जा रहा है. इन दोनों के बीच मुकाबला का रीजल्ट तो ईवीएम में मतदान की गिनती से होगा. लेकिन अभी वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है. भाजपा प्रत्याशी मैदान में जाकर अब अपनी सफाई देते हैं, कोई ऐसा नहीं जो ढुल्लू महतो पर अंगुली उठा दे. फिर हमला कर देते हैं कांग्रेस पर कह डालते हैं कि वह क्या बोलेगा जो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ. पहले वह बताये कि बाप चूड़ी बेचने आया तो इतनी दौलत कैसे बन गयी.
ढुल्लू महतो के बयान से भड़का कांग्रेस
कई केस का सामना कर रहे ढुल्लू महतो के ऐसा बयान से कांग्रेस भड़का गया. फिर तो कांग्रेस ने ऐसा हमला किया कि फिर चुनावी रंग चढ़ गया. कांगेस प्रत्याशी ने कह डाला कि जिस तरह की छवि ढूल्लू की है, वैसी छवि का सांसद कैसे चुना जा सकता है. फिर चूडी बेचने का मुद्दा आया तो कांग्रेस ने साफ बता दिया कि भाजपा के पास कोई मुद्दा है ही नहीं तो वे ऐसी ही सतही बात करेंगे. फिर कांग्रेस प्रत्याशी यह बताने से परहेज नहीं करती कि उसकी छवि साफ है और जनता भी समझ चुकी है कि उसे धनबाद से किसे चुनना है.
जीत हार तो मतगणना के दिन तय होगा, उसी दिन पता चलेगा कि किसने किसको पटकनी दी. पर मैदान में हर रोज नये नये बयान से मुकाबले के प्रत्याशी एक दूसरे को पटकनी दे रहे हैं. इससे चुनाव में लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है. वैसे मतदाता इस बार बेहद गंभीर हैं और उनकी ओर से अभी किसी को कोई हवा नहीं लग रही कि उनका रूख क्या होगा. प्रत्याशी अपने अपने तरीके से मतदाताओं का मिजाज पढ़ रहे हैं. चुनावी गणित गढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को MP हाई कोर्ट का नोटिस, किताब के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप