बोकारो : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छप्परगढ़ा के प्रभारी प्रधनाध्यपिका जानकी कुमारी एवं छप्परगढ़ा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव के बीच पैरेंटस मीटिंग में तनातनी हो गई. मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव ने कहा कि स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रधनाध्यपिका आग बबूला हो गई.

निरीक्षण में बहुत सारी कमियों को देखा गया. मध्याह्न भोजन, स्टॉक रजिस्टर का मिलान करना, विद्यालय मरम्तत कार्य से संबंधित चर्चा करने पर प्रचार्या महोदया गुस्सा हो गई. अन्ततः जीप सदस्य माला कुमारी और पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी को भी बुलाया गया. आगे उन्होंने बताया कि जब जब स्कूल निरीक्षण में आये महोदया को आपत्ति होने लगता है. विधार्थियो के गार्जियन बैठक के भरी सभा मे मुखिया ने पूछा कि क्या स्कूल निरीक्षण नही करूं. स्कूल के प्रचार्या महोदया भिन्न भिन्न प्रकार का आरोप लगाती. रजिस्टर जांच के लिए मांगने पर अलमीरा का चाबी घर मे छूट जाने की हमेशा बात करती है.  शुक्रवार को मेन्यू के अनुसार छात्रों को भोजन नही दिया गया था. दीवाल पर लिखा चार्ट में चावल, दाल, हरी सब्जी एवं एक उबला हुआ अंडा अंकित है. परंतु छात्रों को चावल और अंडा कड़ी दिया गया.

जीप सदस्य माला कुमारी ने फोन के माध्य्म प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रचार्य महोदया की शिकायत की और औचक निरीक्षण में सहयोग करने की बात कही. ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि ने वरीय अधिकारी को सामूहिक शिकायत पत्र समर्पित करने की बात कही है. मौके पर उप मुखिया रविन्द्र नायक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नायक, मंजरी देवी, अंजू देवी, मिना देवी, उषा देवी, गीता देवी, प्रियंका देवी, लक्ष्मी देवी, सहदेव कमार, सुरेश कमार, लालचंद मांझी, मंगल सोरेन सहित कई ग्रामीण मैजूद थे.

इसे भी पढ़ें: जमीन के बदले नौकरी मामला : ईडी की टीम पहुंची राबड़ी आवास

 

Share.
Exit mobile version