गुमला: जिला के बसिया थाना अंतर्गत पोकटा के समीप रोड और पुल का निर्माण कार्य कर रहे जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी से ब्लैक टाइगर गिरोह ने 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पैसा नहीं देने पर 10 दिनों के अंदर दो बार कैंप में धावा बोलकर कई गाड़ियों को क्षति पहुंचाई थी और कर्मियों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया. वहीं 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गठित टीम ने छापामारी के दौरान शंकर प्रधान को पकड़ा. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर आजाद साहू और गणेश हजाम को गिरफ्तार किया गया. सभी कुमहारी बसिया के रहने वाले हैं. वहीं कांड में संलिप्त सतीश कुमार, संतोष गोप, संजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है. इनके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.