पुलिसकर्मी ने डीजीपी सहित कई वरीय अधिकारियों से की लिखित शिकायत

रांची : परीक्षा पास करवाने के नाम पर पुलिसकर्मी से 50 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। यह आरोप एक पुलिसकर्मी ने लगाया है। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने झारखंड डीजीपी सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारियों से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

शिकायत में राजभवन के अधिकारी और उसके नंबर का जिक्र

पुलिसकर्मी ने शिकायत पत्र में बताया है कि 26 जून को विस्थापित भवन धुर्वा में एक परीक्षा में दो चेस्ट नंबरों ने करीब 50 लाख रुपये की वसूली की है। शिकायत में दावा किया गया है कि हाल ही में एक व्यक्ति को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा दिया गया है, जो राजभवन के एक अधिकारी है। शिकायत पत्र में इस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दिया गया है।

शिकायत में दावा किया गया है कि इस मामले की सीसीटीवी में तस्वीरें भी कैद हुई है। लेकिन जब उस व्यक्ति को पता चला कि सीसीटीवी लगी है, तो वह फरार हो गया है और उसका फोन भी बंद है।

डीजीपी ने जांच के लिए किया वादा

पुलिसकर्मी ने शिकायत में कॉल डिटेल की मांग की है और बताया है कि इस दिन उस व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन राजभवन के पास पाया गया है। मामले की जांच के लिए डीजीपी ने वादा किया है और पुलिस एसोसिएशन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Share.
Exit mobile version