जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सुदूरवर्ती गांव के विभिन्न स्थानों, लो वोटर टर्नआउट वाले बूथों में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों यथा वर्चुअल यंत्र, एलईडी वैन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, पोस्टर रैली आदि के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया. इस दौरान नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन एवं अन्य माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया. इसके अलावा जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों के द्वारा भी मेंहदी, रंगोली आदि के माध्यम से जागरुक किया गया.
इसके अलावा नाला, करमाटांड़, फतेहपुर सहित अन्य प्रखंड में लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों में डोर टू डोर विजिट के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान सभी को मतदान का महत्व समझाया एवं सभी से 1 जून 2024 को अपने अपने मतदान केंद्र में जाकर वोट करने हेतु अपील किया गया. वहीं नगर परिषद मिहिजाम में इलेक्शन मस्कट आई भाई के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया.
ये भी पढ़ें: अमित शाह का दिग्विजय सिंह पर तंज, आशिक का जनाज़ा है ज़रा झूम के निकले…