जमशेदपुर : पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुनबी के अवसर पर 28 सितंबर को जमशेदपुर में जुलुस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. जुलुस में लाखों की संख्या में लोग शामिल हैं. जुलुस शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए साकची आमबगान पहुचेगा. इसके बाद धतकीडीह में जुलुस का समापन होगा. हर वर्ष पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर निकलने वाले इस विशाल जुलुस के अलावा और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अमन और शान्ती का पैगाम देते हुए जुलूस आगे बढ़ा. मौके पर छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में झंडा लिये जुलुस में शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पानी की बोतल एवं लंगर का इंतजाम भी किया गया, ताकि जुलूस में चलने वाले लोगों को पानी एवं लंगर मिलता रहे. इस दौरान शहर में पुलिस भी जुलूस को लेकर मुस्तैद नजर आई.