रांचीः रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपहरण और हत्या का आरोपी फरार हो गया. कृष्ण मोहन झा नाम के कैदी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. मौका पाते ही रविवार को रिम्स के मेडिसिन वार्ड से वह फरार हो गया. इस घटना के बाद एकबार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी रिम्स से कैदी के फरार होने की घटना घट चुकी है.
हथकड़ी खोल हुआ फरार
कृष्ण मोहन झा का इलाज रिम्स के मेडिसिन वार्ड में चल रहा था. रविवार की सुबह वह मौका पाकर अपनी हथकड़ी को खोल कर फरार हो गया. जिस समय कैदी रूम से फरार हुआ, उस समय वहां कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से वह आसानी से भागने में कामयाब हो गया.
पंडरा इलाके से हुआ था गिरफ्तार
कृष्ण मोहन झा रांची के पंडरा इलाके में अपहरण और फिर हत्या के मामले में साल 2016 में गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद था. 27 अगस्त को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था. फिलहाल रिम्स के मेडिसिन वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.
तलाश में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी तरफ जैसे ही रिम्स से कैदी के भागने की सूचना मिली, पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में टीम बनाकर फरार कैदी की तलाश की जा रही है.