Patna : पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त संतोष कुमार फुदन (50 वर्षीय) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि संतोष मर्डर केस में दोषी था, और 16 साल की सजा काटकर आठ माह पहले ही जेल से बाहर आया था. घटना लाला भरसारा गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, संतोष को बीती रात कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए. गांव से बाहर ले जाकर मंदिर के पास अपराधियों ने संतोष के सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी जान चली गई. हत्या के पिछे की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस और FSL की टीम स्पॉट पर पहुंची.
DSP उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है. संतोष कुमार हत्या मामले में दोषी था. सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन जारी कर दी है.
Also Read : ईद और सरहुल के बाद झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश
Also Read : MI vs KKR : कोलकाता का मुंबई में खराब RECORD, जानें वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
Also Read : PM मोदी सहित CM हेमंत ने देशवासियों को कहा ईद मुबारक
Also Read : गर्मियों में मटके का पानी पीने के कई फायदे, जानें मटके को कैसे रखें चकाचक और ठंडा
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 31 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर नाकाम, दो शक्तिशाली IED बम डिफ्यूज