JoharLive Team

रांची : मेकॉन सीएसआर पवेलियन में 73 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया, मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट द्वारा राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया वही मेकॉन कार्यालय में निदेशक (तकनीकी) पी के सारंगी द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) पी के सारंगी, निदेशक (वाणिज्यिक) गौतम चटर्जी, निदेशक (परियोजनाएँ) सलिल कुमार, निदेशक (वित्त) आर एच जुनेजा, मुख्य सतर्कता अधिकारी यू के केडिया एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा की पराधीन व्यक्ति कभी सपने में भी सुख प्राप्त नहीं कर सकता, पराधीनता से स्वधीनता की यात्रा में आजादी के सिपाहियों ने बहुत संघर्ष किया, उन बलिदान देने वाले देश के अमर शहीद जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हुं। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने मेकॉन के अभियंताओं के प्रयासों की सराहना की जिनकी कार्यकुषलता और समर्पण से मेकॉन ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए। साथ ही उन्होने कहा की अपने अथक प्रयासों व परिणामों से, हम न केवल अपनी क्षमता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, अपितु यह भी प्रमाणित कर रहे हैं कि हमने जिस क्षितिज को छूने की कल्पना की है, हम उसके लिए पूर्ण रूप से डटे हुए हैं, अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए उन्होने माननीय इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा मेकॉन की उम्दा प्रौद्योगिकीय व अभियांत्रिकी विरासत की सराहना का भी उल्लेख किया। जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति से पूरा आयोजन स्थल देशभक्ति के उत्साह और जोश के साथ गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के अंत में, मेकॉन द्वारा बनाई गई वृत्तचित्र को भी प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य था मेकॉन के सॉयल टू सैटेलाइट की सोच को लोगों तक पहुंचाना।

Share.
Exit mobile version