Joharlive Team
गिरिडीह। जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पीपराटांड़ गांव निवासी सुरेश मांझी और गांव के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने सुरेश को पहले तीर मार घायल कर दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस कारण सुरेश की कुछ समय बाद ही मौत हो गयी।
इस बीच पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उग्र ग्रामीणों ने सुरेश के घर में आग लगा दी। हालांकि, घर में फंसे आठ लोगों को पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में जितने लोग शामिल होंगे, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। घटना को लेकर तनाव के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पीपराटांड़ में ही 21 मई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जिसका जिम्मेदार सुरेश को माना जा रहा था।