रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पर GRP और अरगोड़ा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जिसमें पता चला कि व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। मृतक व्यक्ति अरगोड़ा इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है।