बोकारो: जिला के गोमिया प्रखंड स्थित डुमरी और ढ़ेंढ़े गांव को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा गिर गया. जिससे दोनों गांव के लोगों का परिचालन बंद है. ढ़ेंढ़ें का यह पुल बोकारो और हजारीबाग जिला को जोड़ता है . इस पुल के गिर जाने के कारण एक भी बस बोकारो से रांची की नहीं जा पाई. करीब 10000 की आबादी वाला यह गांव अब पूरी तरह से एक दूसरे से कट गया है. ज्ञात हो कि 2012 में यह पुल बना था. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के बह जाने की भी सूचना है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. इस पुल में कुल 6 पिलर था जिसमें बीच वाला एक पिलर बह गया. जिसके कारण पुल का ऊपरी हिस्सा नदी में समा गया.

Share.
Exit mobile version