Joharlive Desk
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए एजेंट का काम करने के आरोप में जम्मू शहर की नरवाल फल-सब्जी मंडी से पंकज शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
वह पैसे के एवज में जम्मू, सांबा और कठुआ में सुरक्षाबलों की लोकेशन, उनकी मूवमेंट और कई तरह की अहम जानकारियां पाकिस्तान में सोशल मीडिया के जरिए भेजता था। पुलिस ने उसके दो बैंक खातों को भी सील किया है।
सूत्रों के अनुसार, पंकज शर्मा नरवाल मंडी की एक आढ़त में काम करता है। माना जा रहा है कि वह मंडी में कश्मीर से आने जाने वाले ट्रकों से इधर-उधर होने वाले ओजी वर्करों से भी इसका संबंध हो सकता है। वह सांबा जिले के तरोर का रहने वाला है।
पूछताछ में पंकज ने कबूल किया है कि वह पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी एजेंट के रूप में काम कर रहा था। कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजता था। वह हाईवे के पुलों और कई अन्य तरह की जानकारियां भी भेज चुका है। उसके एवज में पैसे मिलते थे।
बठिंडी में ओजी वर्कर की खबर पर छापेमारी
पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बुधवार को बठिंडी इलाके में एक ओजी वर्कर की तलाश में छापेमारी की। लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।