Koderma : झारखंड और बिहार के बीच रेल संपर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है. कोडरमा से पटना तक एक नया रेलवे रूट विकसित किया जा रहा है, जो दोनों राज्यों के बीच यात्रा को सुगम बनाएगा. इस नए रूट के चालू होने से रांची से जसीडीह की दूरी में 55 किलोमीटर की कमी आएगी.
कोडरमा से कोयरीडीह, जमुआ होते हुए जसीडीह तक जाने वाली यह नई रेल लाइन करीब 45 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे रांची से जसीडीह का सफर 310 किलोमीटर से घटकर 255 किलोमीटर रह जाएगा. जून माह से कोडरमा-तिलैया और राजगीर-पटना के नए रूट पर परिचालन शुरू होने की संभावना है.
इसके अलावा, कोडरमा-तिलैया रेलवे लाइन पर 17 किलोमीटर झरैया तक एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना है. इस लाइन पर बन रहे बड़े टनल और पुलों के निर्माण के बाद कोडरमा-तिलैया-राजगीर 64 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस नए रूट से कोडरमा से राजगीर होते हुए पटना तक का संपर्क स्थापित होगा.
कोडरमा से जमुआ होकर जसीडीह तक नई रेल लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है, और कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना रेल खंड के 133 किलोमीटर के दोहरीकरण का कार्य अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा. इस दोहरीकरण से यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और मालगाड़ियों एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी.
Also Read : BREAKING : देवघर में प्रिंसिपल को बम से उड़ाया
Also Read : महाकुंभ 2025 में बनने वाला है चार विश्व रिकॉर्ड, जानें कैसे और कब ..
Also Read : बदल जाएगा Tax भरने का तरीका! जानें कैसे पड़ेगा इसका असर
Also Read : शराब बंदी के बावजूद माफिया का आतंक, सूचना देने वाले युवक को मा’री गो’ली
Also Read : फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी, 36 डिग्री पार पहुंचा अधिकतम तापमान… जानें आज का मौसम UPDATE
Also Read : अब थाने में भूमि विवाद का होगा समाधान, लगेंगे कैंप
Also Read : शिक्षा विभाग के ACS ने छात्र की प्रतिभा की प्रशंसा कर लिखी चिट्ठी