जमशेदपुर: जमशेदपुर में बोलेरो चोरी कांड का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बोलेरो चोरी कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार महतो और सबा करीम के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गालुडीह टोल प्लाजा से नई बोलेरो गाड़ी के साथ पकड़ा गया।
दरसाल 23 अप्रैल 2025 को संतोष गिरी जो की मैनेजर है बाला जी ऑटो वर्कस के उनके द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर महेन्द्रा शोरूम में डिलीवरी देने हेतु लाई गई नई बोलेरो गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बोलेरो गाड़ी चोरी करने की योजना बनाई थी। सबा करीम, जो कंटेनर गाड़ी का चालक है, ने गुड्डू कुमार महतो के साथ मिलकर योजना बनाई कि वे महेन्द्रा शोरूम से बोलेरो गाड़ी चोरी करेंगे और उसे बेचकर रकम बराबर-बराबर बांट लेंगे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से नई बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का उपयोग किया।
Also read: फवाद खान की फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीज…जानें क्या है वजह
Also read: पेड़ से टकराया ट्रक, दो भागों में बंटा..
Also read: समाज सेवी मेधा पाटकर हुई गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…