Ranchi : रांची पहाड़ी मंदिर रोड स्थित स्वराज भवन में स्वराज ग्लोबल सोशल सर्विस (एसजीएसएस) के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सेवानिवृत्त रवींद्र वर्मा एवं हाईकोर्ट के न्यायाधीश अम्बुज नाथ मौजूद रहे।
ग्लोबल सोशल सर्विस (एसजीएसएस) के संस्थापक और संचालक अमेरिकन एनआरआई राजेश साहू ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से रांची के गरीब बच्चों को पढ़ाई की सुविधा दिलाई जाएगी। उनके लिए पठन-पाठन की सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उनके भोजन का भी प्रबंध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रांगण में योगा, फोटोग्राफी, आर्ट ऑफ लिविंग आदि की कक्षाएं होंगी, ताकि रांची के ग़रीब बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके। साहू ने बताया कि वे अपने दिवंगत पिता रामकुमार साहू की प्रेरणा से शुरुआत से ही समाजिक कार्य में रूचि रख रहे हैं। 25 साल से अपने पिता के गांव (झालदा) के दो स्कूलों में वे बच्चों को स्कॉलरशिप दे रहे हैं।
अमेरिका में न्यू जर्सी में भी 25 साल से राजेश साहू बिहार और झारखंड के बच्चों को स्कॉलशिप दे रहे हैं।
राजेश साहू चांदमल बाल मंदिर, संत जान्स, संत जेवियर्स, बीआईटी मेसरा, आईटी कानपुर और अमेरिका के स्टीवन्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर इन कंप्यूटर साइंस की उपाधि ली है। वे अमेरिका में बिहार और झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं।
मौके पर राजेश साहू ने कहा कि अभी संस्था का मुख्य उद्देश्य रांची पहाड़ी रोड का उत्थान करना है। इस रोड को वन-वे करना, सोलर लाइट लगवाना, रमणिक रांची की तरह दोनों साइड प्लांटेशन, सभी दुकान के आगे री-साइकल एवम वेस्ट बॉक्स लगवाना, रातू रोड-पहाड़ी रोड जंक्शन पर महाकाल उज्जैन मंदिर की तरह शिव द्वार बनाना एवम इस चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाना आदि हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसके लिए नगर निगम को वे फंड भी उपलब्ध कराने को तैयार हैं।
Also Read : राजधानी में सरहुल की धूम, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम