Joharlive Team
रांची। चाईबासा जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र के उदलकम गांव, बोबोंगा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को गिरपफतार करने में सफलता मिली है। सोमवार की शाम करीब 5 बजे चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60बीएन की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई। मगर, किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है। पुलिस बल को भारी पड़ता देख पीएलएफआई जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
इसके बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें तीन हथियार, मैगजीन, जिंदा राउंड, खोखा, आठ पिठु बैग, एक सोलर लाइट, चटाई, मोबाइल, चार्जर वर्दी, नक्सली साहित्य, नक्सलियों द्वारा लेवी में इस्तेमाल पर्ची, दैनिक उपयोग में काफी सामान बरामद किया गया है।