जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में सोमवार को एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। इस घटना में बाइक सवार ने किसी तरह से अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बिष्टुपुर से सोनारी की ओर जा रहा था, जब अचानक बाइक में आग लग गई। आग की वजह से बाइक सवार को कुछ समझ में आता इससे पहले आग ने पूरे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी।
आग की वजह
आशंका जताई जा रही है कि बाइक में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शहर के सबसे पॉश इलाके में घटी इस घटना से सड़क पर सनसनी फैल गई। गनीमत रही कि आग की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बिस्टुपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये कैसे लगी, लेकिन आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
बाइक सवार को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वह अचानक से बहुत डर गए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान बचाने के लिए तुरंत बाइक से उतर गए।
Read also: जमशेदपुर के गैंगस्टर मनीष सिंह ने किया सरेंडर
Read also: पर्व से पूर्व जमशेदपुर पुलिस अलर्ट मोड में, विशेष चौकसी बरतने का आदेश
Read also: जमशेदपुर समेत इन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट…
Read also: जमशेदपुर के लिए तीन मार्च क्यों है खास, जानें इसका गौरवशाली इतिहास
Read also: 9 महीने बाद धरती पर लौटेगी सुनीता विलियम्स, जानें तारीख